बदायूं: बहू को विदा कराने आई गाड़ी से कुचलकर बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

आसफपुर, अमृत विचार। बहू की विदा कराने आए लोगों की गाड़ी ने सड़क पर खेल रहे बालक को कुचल दिया। बालक की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने गाड़ी के चालक को पकड़ा। पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। 

थाना फैजगंज बेहटा के कस्बा आसफपुर निवासी तौफीक का चार वर्षीय बेटा माहिर घर के आगे सड़क पर बच्चों के साथ खेल रहा था। मोहल्ले के ही निवासी सोहनलाल की पुत्रवधु की विदा कराने उसके मायके वाले मारुति वैन लेकर आए थे। वापसी में जाते समय माहिर अचानक खेलते हुए वैन के नीचे आ गया और गाड़ी से कुचलकर उसकी मौत हो गयी। बच्चे की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। 

गुस्साए लोगों ने गाड़ी के चालक को पकड़ लिया और पीटकर पुलिस को सौंप दिया। गाड़ी पर पथराव करके उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची आसफपुर चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है।

ये भी पढे़ं- बदायूं में बोले अखिलेश, सरकार आई तो किसानों का कर्ज होगा माफ...मुफ्त मिलेगा डाटा

 

संबंधित समाचार