संत कबीर नगर : जिला पंचायत कार्यालय परिसर में पर्यावरण सुरक्षा की दिलाई गई शपथ
अमृत विचार, संत कबीर नगर । विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को जिलापंचायत कार्यालय परिसर में बृहद बृक्षारोपड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलापंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, अपर अधिकारी राजकुमार शुक्ल के नेतृत्व में सभी जिलापंचायत सदस्यों और विभागीय कर्मचारियों ने बृक्षारोपड़ कर बृक्षों के संरक्षण की शपथ ली।
मौजूद विभागीय कर्मियों और जिलापंचायत सदस्यों को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि हमारा देश कभी हरित क्रांति का जनक हुआ करता था। लेकिन आज बृक्षों की अंधाधुंध कटान के चलते चारों तरफ वीरानियां नजर आने लगी हैं। बृक्षों से हमें शुद्ध हवाएं तो मिलती ही हैं साथ ही पर्यावरण बेहद अनुकूल रहता है। पूरी दुनिया पर्यावरण संकट का सामना कर रही है। हम आज नहीं संभले तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी।

अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि एक बृक्ष दस पुत्रों के समान होते हैं। हर ब्यक्ति अपने जीवन काल में कम-से-कम 10 बृक्ष जरुर लगाए और उन बृक्षों का संरक्षण करें तो आने वाले 10 वर्षों में हमारे देश में एक बार फिर हरियाली दिखने लगेगी और पर्यावरण बेहद अनुकूल हो जाएगा। इस मौके पर अभियंता सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, अजय तिवारी, शोभनाथ गौतम, जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल यादव बादल, मनोज यादव पहलवान, रामसिंह यादव, डेंजर यादव, राकेश यादव, रीता वर्मा, कुसुमलता चौधरी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - मुंबई : वामिका ने खोले इंडस्ट्री के काले सच का राज, कहा - बस होंठ, नाक और गाल परफेक्ट होने चाहिए, एक्टिंग नहीं
