लखनऊ: पुलिस से नाराज वकीलों ने किया प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में कमिश्नर आवास घेरने पहुंचे अधिवक्ता

लखनऊ: पुलिस से नाराज वकीलों ने किया प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में कमिश्नर आवास घेरने पहुंचे अधिवक्ता

अमृत विचार, लखनऊ। इंदिरा नगर थाने में पुलिस और वकीलों के बीच मारपीट के मामले को लेकर आज राजधानी लखनऊ के हाईकोर्ट चौराहे पर वकीलों ने प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में वकीलों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस कमिश्नर आवास घेरने पहुंचे। हालांकि मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें परिवर्तन चौराहे पर ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और वकीलों के बीच काफी नोक झोंक भी हुई। वहीं पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर वकील वापस लौट गए।

बता दें कि बीते एक जून को मकान कब्जाने के मामले को लेकर इंदिरा नगर थाने में पुलिस और वकीलों के बीच मारपीट हो गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। वहीं इंदिरा नगर थाने में तैनात पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में वकीलों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कमिश्नर के आवास को घेरने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस बल ने उन्हें बैरिकेटिंग करके उन्हें रोक दिया। वहीं मौके पर मौजूद एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने वकीलों को इंदिरानगर थाने में तैनात पुलिस कर्मियों पर 5 दिन के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें:- CM Yogi Birthday: गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी को दी जन्मदिन की बधाई, ईश्वर से की स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना

Post Comment

Comment List