जसपुरः शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, अभद्रता करने पर सहायक अध्यापक निलंबित

जसपुरः शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, अभद्रता करने पर सहायक अध्यापक निलंबित

जसपुर, अमृत विचार। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ अभद्रता करने वाले सहायक अध्यापक को निलंबित कर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया। बीआरसी जसपुर में कार्यरत कर्मचारी योगेंद्र सिंह, नदीम अहमद एवं शिक्षक पंकज कुमार ने उप शिक्षा अधिकारी को भेजे पत्र में कहा था कि 15 मई की शाम विभागीय उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर रुद्रपुर से स्कूलों में वितरण के लिए आई निःशुल्क पाठ्य पुस्तक ट्रक से उतार रहे थे। 

अंबुज कुमार विश्नोई सहायक अध्यापक नशे में धुत्त होकर बीआरसी कैंपस में दाखिल हो गए। उन्होंने गाली गलौच कर मारपीट की। बीआरसी समन्वयक शिक्षक पंकज कुमार के साथ भी धक्का-मुक्की कर अमर्यादित व्यवहार किया। सरकारी कार्य  में बाधा डाली। 

उप शिक्षा अधिकारी ने जांच में आरोप सही पाए जाने पर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को जांच रिपोर्ट भेजी थी। उसके बाद अंबुज कुमार बिश्नोई सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसपुर प्रथम को निलंबित कर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया।