Uttarakhand Love Jihad: पुरोला में तूल पकड़ रहा लव जिहाद का मामला, 19 जून तक 144 धारा लागू   

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

उत्तरकाशी, अमृत विचार। उत्तरकाशी जिले में पुरोला नगर क्षेत्र में लव जिहाद का मामला थामे नहीं थम रहा। 15 जून को पुरोल में महापंचायत प्रस्तावित है जिसके बाद ग्राम प्रधान संगठन पीछे हो गए हैं और पुलिस सख्ती दिखा रही है। इस मामले में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल भी खुलकर सामने आ रहे हैं। 

हिंदुवादी संगठनों का कहना है कि हम लव जिहाद के खिलाफ पुरोला में महापंचायत करेंगे। इसे देखते हुए पुरोला नगर क्षेत्र में जिला प्रशासन ने आज 14 जून से लेकर 19 जून तक लागू की धारा 144 लागू कर दी है।

एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि धारा 144 का सख्ती से होगा पालन। स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को साफ कह दिया था कि ऐसी किसी गतिविधि की इजाजत कतई नहीं दी जाएगी। आवश्यकता पड़ी तो धारा 144 भी लगाई जा सकती है।

उधर, देहरादून में भी मुस्लिम समुदाय ने 18 जून को महापंचायत का ऐलान कर दिया है। पुरोला के ग्राम प्रधानों के संगठन ने 15 जून को महापंचायत का ऐलान किया था, लेकिन सरकार का सख्त रुख देखते हुए मंगलवार को प्रधान संगठन बैकफुट पर आ गया।