झारखंड हाईकोर्ट: नए भवन के बाहर लोगों ने किया नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

रांची। झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन के बाहर आज यहां के स्थानीय लोग नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालु महिलाओं के मुताबिक यह सभी लोग पहले से ही हाईकोर्ट के नए भवन में काम कर रहे थे। प्रदर्शन करने वाली ज्यादातर महिलाओं की जमीन झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन के निर्माण में अधिग्रहीत की गई है। अब ये लोग मांग कर रहे कि इन्हें रोजगार दिया जाए।

ये भी पढ़ें - MP: रायसेन में जमीन के विवाद में गोली चलने से दो मरे, छह घायल

इनका कहना है कि स्थानीय होने की वजह से इनकी जमीन इस भवन के निर्माण के लिए ली गई है। हाईकोर्ट के गेट नंबर एक पर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने बताया कि कई महीनों से हाईकोर्ट के अंदर काम कर रही थी, लेकिन हम सभी को नौकरी से निकाल कर अन्य लोगों को नौकरी पर रखा जा रहा है।

जबकि हम लोगों की जमीन इस भवन के निर्माण के लिए ली गई है।जमीन लेते वक्त हमें कहा गया था कि जिन लोगों की जमीन हाईकोर्ट के निर्माण में गई है उन्हें रोजगार दिया जायेगा। 

ये भी पढ़ें - सुप्रीमकोर्ट ने किया याचिका पर सुनवाई से इनकार, उत्तराखंड में नफरती भाषण पर प्राथमिकी दर्ज करने का मामला

संबंधित समाचार