हल्द्वानीः सड़क हादसे में चम्पावत के शिक्षक की मौत, मंगलवार शाम को चोरगलिया में हुआ था हादसा
हल्द्वानी, अमृत विचार। बाइक पर सवार होकर चम्पावत से हल्द्वानी के लिए निकला शिक्षक चोरगलिया में हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार पिकअप ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर हालत में उसे एसटीएच में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। शिक्षक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
पुलिस के मुताबिक, बलदेव प्रसाद (33) पुत्र चनी राम, चौड़ा मेहता पाटी चम्पावत का रहने वाला था और यहीं एक निजी स्कूल में पढ़ाता था। बताया जाता है कि बीती 20 जून को वह चम्पावत से बाइक पर सवार होकर हल्द्वानी के लिए निकला था। देर शाम वह चोरगलिया पहुंचा था कि तभी चोरगलिया में पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में बलदेव बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस की मदद से बलदेव को उपचार के लिए सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
