Taipei Open : ताइपे ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे HS Prannoy, अब इस खिलाड़ी से होगा सामना

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ताइपे। भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्तो को सीधे गेम में हराकर ताइपे ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी प्रणय ने विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता सुगिआर्तो को बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट में 21 . 9, 21 . 17 से हराया। अब उनका सामना हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग से होगा।

 वह टूर्नामेंट में अकेले भारतीय खिलाड़ी बचे हैं। पिछले महीने मलेशिया मास्टर्स जीतने वाले प्रणय ने इंडोनेशिया ओपन में सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से हार गए । पूर्व राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप स्थानीय खिलाड़ी सू लि यांग से 16 . 21, 17 . 21 से हार गए। 

मिश्रित युगल में सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर को ताइपे के चियू सियांग चियेह और लिन शियाओ मिन ने 21 . 18, 21 . 18 से हराया । तान्या कामथ को विश्व चैम्पियनशिप और ओलंपिक रजत पदक विजेता ताइ झू यिंग ने 21 . 11, 21 . 6 से हराया।

ये भी पढ़ें : ODI World Cup 2023 : विश्व कप से पहले वानखेड़े स्टेडियम पर लगेंगी फ्लडलाइट

संबंधित समाचार