ऑस्ट्रेलिया ने दी ट्विटर पर जुर्माना लगाने की धमकी, ऑनलाइन नफरत फैलाने से जुड़ी शिकायतों पर मांगा स्पष्टीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया की साइबर निगरानी संस्था ने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली ट्विटर से ऑनलाइन नफरत से निपटने के उपायों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है। यह जानकारी बीबीसी ने गुरुवार को दी।

बीबीसी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की ऑनलाइन सुरक्षा आयुक्त जूली इनमैन ग्रांट ने कहा कि ट्विटर ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसके बारे में सबसे ज्यादा शिकायत प्राप्त हुई है। ट्विटर को इस नियामक को जवाब देने के लिए 28 दिन का समय दिया गया है यदि इस सीमा में जवाब नहीं दिया गया तो ट्विटर पर लाखों डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है।

मस्क ने पिछले वर्ष 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था और इस मंच पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने का वादा किया था। सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि ऑनलाइन नफरत फैलाने से जुड़ी सभी शिकायतों में से एक तिहाई ट्विटर से हैं इसलिए उसे कानूनी नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। ट्विटर को 28 दिनों के अंदर वॉचडॉग को जवाब देने के लिए कहा गया है नहीं तो उसे प्रति दिन सात लाख डॉलर तक जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।

नियामक ने ट्विटर से यह मांग सोशल मीडिया कंपनी को ज्यादा जवाबदेह बनाने के लिए की है। गौरतलब है कि मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद से अबतक लगभग 75 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जिसमें इस प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग करने पर नज़र रखने वाली टीम के सदस्य भी शामिल हैं और कंपनी की सत्यापन प्रक्रिया में भी बदलाव कर दिया है। इस बीच, बड़ी संख्या में इसके विज्ञापनदाता भी जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- ओशनगेट पनडुब्बी में टाइटैनिक के पास पहुंचने से पहले विस्फोट की आशंका, विशेषज्ञों ने लगाया अनुमान

संबंधित समाचार