मणिपुर में राहुल गांधी का काफिला रोकना कानून व्यवस्था की नाकामी का संकेत: आप
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने मणिपुर में पुलिस द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले को रोके जाने को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और इसे ‘गलत’ बताया तथा पूर्वोत्तर राज्य में कानून व्यवस्था की 'पूर्ण विफलता' का संकेत करार दिया।
राहुल बृहस्पतिवार को राहत शिविरों का दौरा करने के लिए चुराचांदपुर जा रहे थे, तभी उनके काफिले को रोका गया था। पुलिस ने काफिले को रोकने की वजह एहतियाती कदम बताया था, ताकि हिंसा भड़कने से रोका जा सके। राहुल ने बाद में हेलीकॉप्टर से राहत शिविर का दौरा किया और वहां शरण लिए लोगों से बातचीत की।
आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस तरीके से राहुल गांधी को रोकना गलत है।’’ उन्होंने कहा कि जहां कहीं संघर्ष हो रहा है, विपक्षी दलों के नेता वहां का दौरा कर सकते हैं। आप नेता ने कहा, ''आप (सरकार) इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर सकते हैं और टीवी समाचार चैनल को वहां जाने से रोक सकते हैं, लेकिन आप लाठी दिखाकर वहां लोगों को चुप नहीं करा सकते हैं, जहां सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ लोगों में गुस्सा है।''
आप पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अगर एक साधारण व्यक्ति देश के किसी हिस्से में नहीं जा सकता, तो यह कानून व्यवस्था की पूर्ण विफलता है। उन्होंने कहा कि फिर चाहे वह मणिपुर हो या दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम साबित हुई है।
दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश का संसद में विरोध करने के लिए पार्टी की रणनीति पर भारद्वाज ने कहा कि आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह अन्य पार्टियों के साथ मिलकर सदन में इस मुद्दे को उठाएंगे।
यह भी पढ़ें- सिद्दारमैया 'बेहतर भारत बुनियादी' सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
