प्रधानमंत्री मोदी ने चिकित्सकों, चार्टर्ड अकाउंटेंट के योगदान को सराहा 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर चिकित्सकों के योगदान की सराहना की। मोदी ने ट्वीट किया, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर, मैं पूरे डॉक्टर समुदाय के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।

यहां तक कि सबसे अभूतपूर्व समय में भी, चिकित्सकों ने उच्चतम स्तर के साहस, निस्वार्थता और दृढ़ता का उदाहरण पेश किया है। उपचार से परे उनका समर्पण हमारे समाज को उम्मीद और मजबूती देता है।

प्रसिद्ध चिकित्सक बिधान चंद्र रॉय की याद में एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। रॉय पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी रहे थे। उनका जन्मदिन और पुण्यतिथि इसी दिन पड़ती है। एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर इन पेशेवरों की सेवाओं की भी सराहना की।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की स्थापना एक जुलाई 1949 को हुई थी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर, हम एक ऐसे पेशेवर समुदाय का सम्मान करते हैं जो हमारे देश के प्रमुख वित्तीय वास्तुकारों में से एक है। उनका विश्लेषणात्मक कौशल और दृढ़ प्रतिबद्धता हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। उनकी विशेषज्ञता एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मदद करती है।

ये भी पढे़ं- गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में हुई बस दुर्घटना पर जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात...

 

संबंधित समाचार