कर्नाटक सरकारः बिटकॉइन घोटाले की जांच के लिए SIT गठित, भाजपा शासनकाल में आया था सामने
बेंगलुरु। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि बिटकॉइन घोटाले की दोबारा जांच कराने के लिए अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के तहत विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
ये भी पढ़ें - खड़गे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार के पास दलों को तोड़ने का समय, लेकिन सेना में रिक्तियों को...
बिटकॉइन घोटाला कर्नाटक की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान 2021 में सामने आया था और उस समय विपक्ष में रही कांग्रेस ने इसमें बड़े नाम शामिल होने का दावा करते हुए सरकार पर इस घोटाले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। मामले में मुख्य संदिग्ध श्रीकृष्ण रमेश उर्फ श्रीकी पर राज्य सरकार की ई-खरीद वेबसाइट को हैक करने और 11.5 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी करने का आरोप लगा था।
गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मनीष खरबिकर एसआईटी का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि चूंकि मामला साइबर अपराध से संबंधित है, इसलिए तकनीकी विशेषज्ञों की भी मदद ली जा सकती है। परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मई में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कर्नाटक के लोगों से वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आई तो बिटकॉइन घोटाले की फिर से जांच कराएगी।
मंत्री ने कहा, ‘‘तदनुसार, हमने इसे एक एसआईटी को सौंपने का निर्णय लिया है। हमने अपराध जांच विभाग के तहत एसआईटी का गठन किया है। इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि एसआईटी न्याय करेगी।
एडीजीपी मनीष खरबिकर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह तकनीकी विशेषज्ञों की मदद भी ले सकते हैं क्योंकि यह साइबर अपराध से संबंधित है। तकनीकी पहलुओं के संबंध में वे विभिन्न स्रोतों की मदद भी ले सकते हैं।’’
ये भी पढ़ें - दिल्ली HC ने कहा- यौन उत्पीड़न-रोधी कानून का दायरा एक ही विभाग-कार्यालय में हुए मामले तक सीमित नहीं
