हैदराबाद: फलकनुमा एक्सप्रेस में लगी आग, तीन डिब्बे जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हैदराबाद। हैदराबाद जा रही (हावड़ा-सिकंदराबाद) फलकनुमा एक्सप्रेस के पांच डिब्बों में यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर बोम्माईपल्ली के समीप शुक्रवार को आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग के कारण तीन डिब्बे (एस-4, एस-5 और एस-6) पूरी तरह से जलकर खाक हो गए, जबकि दो डिब्बे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने विभिन्न टीवी चैनल को बताया कि आग का पता चलने के बाद सभी यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया था। एससीआर के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ''हालात पूरी तरह से काबू में हैं। कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।'' एससीआर के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

संबंधित समाचार