Pakistan: स्वीडन में कुरान जलाने के विरोध में पाक PM शहबाज शरीफ ने किया प्रदर्शन का आह्वान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। स्टॉकहोम में पिछले सप्ताह इस्लाम धर्म की पवित्र किताब जलाने के विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वीडन विरोधी प्रदर्शन का आह्वान किया था जिसके बाद शुक्रवार को पूरे देश में मुस्लिम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और ‘‘कुरान पवित्रता दिवस’’ मना रहे हैं। स्वीडन विरोधी, सबसे बड़ी रैली पूर्वी शहर लाहौर और बंदरगाह शहर कराची में आयोजित किए जाने की संभावना है। राजधानी इस्लामाबाद में वकीलों ने कुरान की प्रति के साथ उच्चतम न्यायालय के समक्ष प्रदर्शन किया जबकि नमाजियों ने मस्जिदों के बाहर छोटी-छोटी जनसभाएं कीं और स्वीडन से राजनयिक संबंध समाप्त करने की मांग की।

 देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के लोगों ने भी प्रदर्शन कर पवित्र कुरान की प्रति जलाने की घटना की निंदा की। पाकिस्तान की मुख्य इस्लामिक कट्टरपंथी पार्टी जमात ए इस्लामी के समर्थक कुरान जलाने की घटना की निंदा करने के लिए लाहौर, कराची, पेशावर और क्वेटा सहित देश के लगभग सभी अहम शहरों में रैली आयोजित कर रहे हैं। मुस्लिम देशों में गत बुधवार से नाराजगी बढ़नी शुरू हुई जब स्वीडिश मीडिया ने बताया कि इराक के एक ईसाई व्यक्ति ने ईद-उल-अजहा पर स्टॉकहोम स्थित मस्जिद के बाहर कुरान की प्रति जलाई है। 

स्वीडन के मुस्लिम नेताओं ने भी घटना की निंदा की है। वहीं, गत दिन संसद में अपने भाषण में शरीफ ने सवाल किया कि स्वीडन की पुलिस ने क्यों कुरान की प्रति जलाने दी। उनका यह भाषण टेलीविजन पर प्रसारित किया गया। शरीफ ने शुक्रवार को ट्वीट कर देशवासियों से रैलियां और विरोध प्रदर्शन के जरिये स्वीडन को कड़ा संदेश देने का आह्वान किया। उन्होंने लिखा, ‘‘जब कुरान की बात आती है तो पूरा देश एक है। हम शुक्रवार की नमाज के बाद कुरान की पवित्रता दिवस के रूप में आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे।’’ 

इसी तरह का आह्वान पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक एक इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने भी किया है जिन्हें अप्रैल 2022 में संसद में पेश अविश्वास प्रस्ताव के जरिये पदच्युत कर दिया गया था। हालांकि, खान, शरीफ और अन्य पार्टियों के समर्थक अलग-अलग रैली निकाल रहे हैं। स्वीडन विरोधी प्रदर्शन में कट्टरपंथी तहरीक-ए-लबैक पाकिस्तान (टीएलपी) भी शामिल है जिसने इस्लाम और पैगम्बर मोहम्मद के अपमान की निंदा करने के लिए हिंसक रैलियों का आयोजन किया था। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने कुरान की प्रति जलाने वाले आरोपी को सजा दिए जाने तक स्वीडन के सभी उत्पादों का बहिष्कार करने और राजनयिक संबंध खत्म करने की मांग की है। 

ये भी पढ़ें:- बिम्सटेक को सीमा-मुक्त व्यापक पर्यटन क्षेत्र बनाएंः श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे

संबंधित समाचार