रामनगर: कुरान जलाने को लेकर स्वीडन सरकार का  पुतला फूंका

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। शनिवार को नौजवान कमेटी द्वारा स्वीडन सरकार के खिलाफ कुरान जलाने के विरोध में मुस्लिम समाज ने जुलूस निकाला।  जुलूस खताड़ी से चलकर फायर स्टेशन चौराहे पर पहुंचा जिसमें भारी तादाद में लोग शामिल थे हाथों में तख्ती लिए हुए थे जिसमें लिखा था स्वीडन सरकार मुर्दाबाद।

जुलूस को चौराहे पहुंचने पर मौलाना मुफ्ती बसीम कासमी इमाम खतीब बड़ी मस्जिद ने कहा कि कुरआन मुस्लिम समाज का पवित्र ग्रन्थ है। उन्होंने कुरान की अहमियत को बताया उन्होंने कहा कुरान सारी दुनिया के इंसानो के लिए आया है।

स्वीडन ने कुरान जलाकर दुनिया के सारे इंसानों के दिलों को ठेस पहुंचाई है। तमाम लोगों ने स्वीडन सरकार की मजम्मत की और उसके झंडे को आग लगाकर अपने गुस्से का इजहार किया।भारत सरकार से भी यह मांग की गई कि  हमारी शिकायत स्वीडन सरकार तक पहुंचाया जाए। इस दौरान मौलाना जलीस अहमद कासमी शोएब कुरैशी शादाब उल हक एतमाद  उल हक सलमान सलमानी मोहम्मद अफ्फान हाफिज सदाकत मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज