Haldwani News: व्यापार मंडल चुनाव की सरगर्मियां तेज, आठ नामांकन पत्र बिके

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारिणी चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिसमें अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए आठ नामांकन पत्र बिके।

सरस मार्केट स्थित चुनाव कार्यालय से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नवीन चंद्र वर्मा, माधव प्रसाद सेमवाल व मनोज अरोड़ा तथा प्रदेश महामंत्री पद के लिए प्रकाश चंद्र मिश्रा, दिनेश डोभाल, हर्षवर्धन पांडे, निर्मल सिंह हंसपाल एवं उपेंद्र असवाल ने नामांकन प्रपत्र खरीदे। 

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल ने बताया कि कल (आज ) 16 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र नियमानुसार चुनाव कार्यालय में सदस्यों की उपस्थिति में जमा किए जाएंगे। दोपहर 3:30 बजे से सायं 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी राजेश अग्रवाल, सुरेश बिष्ट, गुलशन छाबड़ा, चुनाव संचालन समिति के रावेल आनंद एवं शांति जीना मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें- Dehradun News: 3.30 किलोग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार, बरामद चरस की कीमत 15 लाख रुपये

संबंधित समाचार