Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड के 4 चार जिले रेड अलर्ट में शामिल, मौसम की चेतावनी को देखते हुए अधिकारी अलर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। रविवार को मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। बाकी, 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 18 जुलाई को प्रदेशभर में ऑरेंज अलर्ट है। जबकि, 19 जुलाई के लिए सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 और 17 जुलाई को जिले में भी भारी बारिश और गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावनाओं को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया है। इस चेतावनी को देखते हुए जिले में विशेष सावधानियां बरतने के लिए आपदा प्रबंधन की आईआरएस प्रणाली के नामित अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय ने मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, बीआरओ आदि विभाग सड़क बाधित होने पर तत्काल खुलवाने का प्रयास करें। पर्यटकों को बारिश के मौसम में संवेदनशील क्षेत्रों में आवागमन की अनुमति न दी जाए।

 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज