सीएम भूपेश बघेल ने की शासकीय कर्मचारियों को चार प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने की घोषणा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के लगभग पांच लाख शासकीय कर्मचारियों को चार प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है। बघेल ने आज विधानसभा में चालू वित्त वर्ष के प्रथम अनुपूरक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह घोषणा की।उन्होने संविदा वेतन पर कार्यरत 37 हजार कर्मचारियों को संविदा वेतन पर 27 प्रतिशत की वृद्धि का भी ऐलान किया।
इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्रति माह दो हजार रूपए अतिरिक्त मानदेय देने की उन्होने घोषणा की। उन्होने इसके अलावा पटवारियों को भी प्रति माह पांच सौ रूपए संसाधन भत्ता दिए जाने की घोषणा की।
ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़: सांसद फूलोदेवी नेताम ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
