अमित शाह ने करगिल विजय दिवस पर देश के वीर सपूतों को किया नमन, ट्वीट कर कही ये बीत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मातृभूमि की रक्षा में अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले देश के वीर सपूतों को करगिल दिवस के अवसर पर बुधवार को नमन किया। शाह ने एक ट्वीट में कहा, "करगिल विजय दिवस करोड़ों देशवासियों के सम्मान की विजय का दिन है। यह सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने आसमान से भी ऊंचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की।"

 शाह ने कहा, "भारत माता के वीर सिपाहियों ने अपने त्याग व बलिदान से इस वसुंधरा की न सिर्फ आन, बान और शान को सर्वोच्च रखा बल्कि अपनी विजित परंपराओं को भी जीवंत रखा।" भारतीय सेना ने लद्दाख में करगिल के ऊंचे पतर्वतीय इलाकों में करीब तीन महीने तक चले युद्ध के बाद जीत की घोषणा करते हुए 26 जुलाई 1999 को ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता का एलान किया था। उन्होंने कहा, "करगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा पुनः गर्व से लहरा कर देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के आपके समर्पण को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से नमन करता हूं।

ये भी पढे़ं- पीएम मोदी ने करगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर कही ये बात...

 

 

संबंधित समाचार