केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व सीएम पटनायक ने की राष्ट्रीय राजमार्ग की शुरुआत, अनुच्छेद 370 पर कही बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

भुवनेश्वर। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के बहुप्रतीक्षित कामाख्यानगर-दुबुरी चार लेन खंड का उद्घाटन किया। ओडिशा की दो दिवसीय यात्रा पर भुवनेश्वर पहुंचे शाह ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी और भारत रत्न गोपीनाथ बोरदोलोई को श्रद्धांजलि देकर की। 

उन्होंने कहा कि गोपीनाथ बोरदोलोई की वजह से आज संपूर्ण पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत का हिस्सा है। शाह ने कहा, असम के पहले मुख्यमंत्री बोरदोलोई ने पूर्वोत्तर क्षेत्र को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने में अपार योगदान दिया। केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य सरकार और ओडिशा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र ने राष्ट्रीय राजमार्ग के 51 किलोमीटर खंड को चार लेन बनाने के लिए 761 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह सड़क तालचेर के कोयला क्षेत्र और कलिंग नगर के इस्पात केंद्र को जोड़ती है।

यह भी पढ़ें-  Kinnar Kailash Yatra 2023 : 15 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित होगी किन्नर कैलाश यात्रा 

उन्होंने कहा कि यह सड़क खनिज से समृद्ध अंगुल और ढेंकनाल जिलों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगी और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का काम करेगी। राष्ट्रीय राजमार्गों को राष्ट्र की भाग्य-रेखा बताते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं पर जोर दिया है, क्योंकि ये किसी क्षेत्र का भाग्य बदल देती हैं। 

शाह ने कहा कि ओडिशा की तरह, गुजरात के लोग भी भगवान जगन्नाथ की पूजा करते हैं। पांच अगस्त, 2019 को मोदी ने अनुच्छेद-370 के प्रावधान निरस्त करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था। इस अवसर पर, मैं देश के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि नक्सली खतरे पर काबू पा लिया गया है और वामपंथी उग्रवाद में गिरावट आई है। 

ओडिशा सरकार ने नक्सलियों से लड़ने के लिए हमेशा केंद्र का समर्थन किया है। शाह ने पटनायक के साथ कालाहांडी जिले में लादुगांव रोड पर मोटेर से बान्नेर के बीच के हिस्से को चौड़ा करने और मजबूत बनाने संबंधी परियोजना की आधारशिला भी रखी। कार्यक्रम भुवनेश्वर में राज्य सचिवालय, लोक सेवा भवन के सम्मेलन केंद्र में आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ओडिशा के मंत्री प्रफुल्ल कुमार मलिक भी उपस्थित थे। 

पटनायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार का मानना है कि कनेक्टिविटी राज्य की प्रगति और हमारे लोगों के सशक्तिकरण की कुंजी है।" मलकानगिरि में गुरुप्रिया पुल का उदाहरण देते हुए, पटनायक ने कहा कि इसने पूरे क्षेत्र के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

पटनायक ने कहा कि पश्चिम और दक्षिण ओडिशा को जोड़ने वाला आर्थिक गलियारा बीजू एक्सप्रेसवे क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच होगा। उन्होंने कहा कि ओडिशा हमेशा सहकारी संघवाद में विश्वास करता है। पटनायक ने राज्य के विकास एजेंडे के प्रति समर्थन के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें- शहडोल में 63 किलो चंदन की लकड़ी व बोलेरो के साथ तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार