रामनगर: होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक व युवती

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रामनगर, अमृत विचार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गश्त के दौरान होटल में एक युवक व युवती को आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ा। पुलिस ने मामले में होटल संचालक व एक युवक को गिरफ्तार किया है।

जब कि युवती को उसके परिजनों को सौप दिया है। बता दें कि शुक्रवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट वह स्थानीय पुलिस टीम रामनगर क्षेत्र के होटल तथा रिसोर्ट के औचक निरीक्षण पर थी । जब उक्त टीम चेकिंग करते हुए होटल गर्जिया बेस्ट रानीखेत रोड रामनगर पर पहुंची तो होटल के एक कमरे में एक युवक व एक युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले।

कमरे से अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। जब दोनों से इस संबंध में पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। होटल स्वामी से उक्त संबंध में पूछताछ की गई तो होटल स्वामी ना तो होटल का कोई रजिस्ट्रेशन और ना ही एंट्री रजिस्टर दिखा सका पूछताछ में होटल स्वामी शेखर चन्द्र  निवासी रानीखेत रोड रामनगर तथा परविंदर सिंह पुत्र निवासी धर्मपुर औलिया थाना रामनगर जिला नैनीताल के विरुद्ध धारा 3/4/5/6 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है, पीड़िता को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तारी टीमे उप निरीक्षक दीपा जोशी, हेड कांस्टेबल आनंदी सती, महिला कांस्टेबल लक्ष्मी वर्मा, महिला कांस्टेबल  दीपा सामंत, महिला कांस्टेबल दीपा सिंह, हेड कांस्टेबल हेमंत सिंह ,कांस्टेबल गगन भंडारी, कांस्टेबल विपिन शर्मा शामिल रहे।

संबंधित समाचार