Asia Cup 2023 : एशिया कप के लिए Saud Shakeel पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल, टेस्ट करियर रहा शानदार
इस्लामाबाद। एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने तय्यब ताहिर की जगह मध्य क्रम के बल्लेबाज सऊद शकील को जगह दी है। ताहिर अब रिज़र्व के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे। शकील के नाम सिर्फ़ पांच वनडे मैच हैं, लेकिन उनका टेस्ट करियर शानदार रहा है। सात टेस्ट मैचों में उनके नाम एक दोहरे शतक सहित दो शतक और छह अर्धशतक हैं।
लिस्ट ए मैचों में भी उनके नाम 44.44 की औसत से 2489 रन हैं। शकील अफगानिस्तान के ख़िलाफ़ आख़िरी वनडे में एकादश का हिस्सा थे, जहां उन्होंने रन आउट होने से पहले छह गेंदों पर नौ रन बनाए। अब वह रविवार को पाकिस्तानी टीम के साथ मुल्तान पहुंचेंगे।
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ श्रीलंका में खेल रही पाकिस्तानी टीम एशिया कप की तैयारियों के लिए मुल्तान पहुंचेगी। हालांकि बाबर आज़म, इमाम-उल-हक़ और नसीम शाह जैसे कुछ नाम सोमवार शाम टीम से जुड़ेंगे। 30 अगस्त को एशिया कप के शुरुआती मुक़ाबले में पाकिस्तान की टीम मुल्तान में नेपाल से भिड़ेगी।
ये भी पढ़ें : VIDEO : सलमान खान के फिल्म इंडस्ट्री में 35 साल पूरे, खास अंदाज में फैंस को कहा शुक्रिया
