VIDEO : गौरव झा-काजल राघवानी और रितु सिंह की फिल्म Bhool Bhulaiyaa का ट्रेलर रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। अभिनेता गौरव झा, अभिनेत्री काजल राघवानी और रितु सिंह स्टारर भूलभुलैया का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मैडज़ मूवीज़ एंड वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शनस प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म भूलभुलैया का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह फिल्म हॉरर कॉमेडी जॉनर की है। इसके निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब, प्रतीक सिंह और निर्देशक अजय कुमार झा हैं। 

वहीं, फिल्म को लेकर निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा कि फिल्म भूलभुलैया भोजपुरी के दर्शकों के लिए बेजोड़ मनोरंजन प्रस्तुत करेगी। हमने शानदार फिल्म बनाई है। अब दर्शकों के दरबार में इस फिल्म को जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि फिल्म भूलभुलैया में गौरव झा, काजल राघवानी, रितु सिंह के साथ अनीता रावत, संजय पांडेय, प्रेम दुबे, रिंकू भारती, विनोद मिश्रा, ब्रिजेश त्रिपाठी, ललित उपाध्याय मुख्य भूमिका में हैं। कहानी, पटकथा और संवाद: सभा वर्मा का है। संगीतकार मधुकर आनंद और गीतकार प्यारे लाल यादव, फणींदर राव, संदीप साजन और धरम हिंदुस्तानी हैं। 

ये भी पढ़ें : Sidharth Shukla Death Anniversary: हममें वो जिंदा हैं...सिड की डेथ एनिवर्सरी पर गम में डूबे फैंस, जानिए एक्टर से जूड़ी कुछ बातें

संबंधित समाचार