चीन एससीओ के सदस्यों के साथ कानूनी सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार: Xi Jinping

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को कहा कि चीन शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के साथ कानूनी सहयोग मजबूत करने के लिए तैयार है।

 चीन के केंद्रीय टेलीविजन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जिनपिंग ने कहा,“चीन एससीओ के अन्य सदस्य देशों के साथ काम करने, नए युग में कानून और न्यायिक प्रशासन के क्षेत्र में लगातार संपर्क और सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है।” एससीओ के न्याय मंत्रियों की 10वीं बैठक मंगलवार को शंघाई में शुरू हुई। 

उल्लेखनीय है कि एससीओ एक अंतरसरकारी संगठन है। मौजूदा समय में इस में चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। इसमें अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया जैसे चार पर्यवेक्षक देश भी हैं, जबकि आर्मेनिया, अजरबैजान, कंबोडिया, नेपाल, श्रीलंका और तुर्की संगठन के संवाद भागीदार हैं।

ये भी पढ़ें:- जल्द रूस की यात्रा करेंगे उत्तर कोरिया के नेता Kim Jong Un, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

संबंधित समाचार