
हल्द्वानी: अवैध निर्माण पर दो व्यावसायिक भवन सील
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध व्यावसायिक निर्माण दो इमारतों को सील कर दिया है।
प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि विशाल मनचंदा निवासी हरिनगर ने स्वीकृत नक्शे के अतिरिक्त एक और तल बना लिया।
जो कि सीधे तौर पर मानकों का उल्लंघन है। उनका व्यवसायिक निर्माण सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दीप चंद्र उपाध्याय ने अवासीय मानचित्र स्वीकृत करा 5 दुकानें भी बना लीं। इस पर दुकानों का चालान किया गया था लेकिन उन्होंने चालान का शमन नहीं कराया है। इस वजह से उनकी दुकानों को भी सील कर दिया गया है।
Comment List