अल्मोड़ा: रानीधारा के वाशिंदों ने पालिका और प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर के रानीधारा मोहल्ले में बीते दिवस एक घंटे की बारिश के दौरान लोगों के घरों में बरसाती पानी और मलबा घुसने के बाद यहां के वाशिंदों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। शुक्रवार को यहां रहने वाले लोगों ने पालिका और जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई ना किए जाने का आरोप लगाया। 

रानीधारा मोहल्ले के लोगों ने शुक्रवार को स्थानीय नौले के पास एकत्र होकर पालिका और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सभासद अमित साह ने कहा कि जरा सी बारिश में बरसात का पानी  और मलबा लोगों के घरों में घुस जा रहा है। लेकिन नगर पालिका और जिला प्रशासन द्वारा मोहल्ले का निरीक्षण करने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह पूर्व में बोर्ड बैठक का भी बहिष्कार कर चुके हैं। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो कभी भी तेज बारिश में रानीधारा की हालत जोशीमठ जैसी हो सकती है। सभासद साह ने कहा कि नगरपालिका और प्रशासन द्वारा यदि अब भी जनहित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो उन्हें जनता को साथ लेकर वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

स्थानीय लोगों के विरोध के बीच पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों को रानीधारा मोहल्ले के ऊपरी हिस्से में फेंके गए मलबे को हटाने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के दौरान सौरभ वर्मा, हरीश जोशी, विमला मठपाल, कौशल सक्सेना, मनोज भंडारी ,राज वर्मा, डीसी उप्रेती, हर्षवर्धन तिवारी,रमेश चंद्र  जोशी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार