मध्यप्रदेश : कांग्रेस के सात अलग-अलग नेता निकालेंगे जनाक्रोश यात्राएं

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के सात अलग-अलग नेता विभिन्न क्षेत्रों में जनाक्रोश यात्राएं निकालेंगे। पार्टी के प्रदेश प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 18 सालों की प्रदेश की बदहाली और बर्बादी का जनता में भाजपा राज के ख़िलाफ़ जो असंतोष था, वो अब जनाक्रोश में तब्दील हो गया है।

ये भी पढ़ें - ‘प्रोजेक्ट चीता’ के दूसरे वर्ष में चीतों के प्रजनन और चयन की रणनीति पर होगा जोर 

एक तरफ जहां भाजपा राज के ख़िलाफ़ जनता में आक्रोश है तो दूसरी ओर कांग्रेस व कमलनाथ के प्रति जनता में जोश दिखाई दे रहा है। जनता की इसी आवाज़ को सुनकर कांग्रेस 'जनाक्रोश यात्रा' का आगाज़ कर रही है। उन्होंने इस दौरान प्रदेश सरकार पर कई प्रकार के घोटाले करने का भी आरोप लगाया।

सुरजेवाला ने कांग्रेस का 500 रु में गैस सिलेंडर देने, 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ़ करने, 200 यूनिट तक हाफ़ करने, बेटियों को 1500 रु प्रति माह देने समेत पार्टी के अन्य वादे एक बार फिर दोहराए। उन्होंने कहा कि जनाक्रोश यात्रा में प्रदेश की जनता कुल 11 हजार 400 किमी की दूरी तय करेगी, जिसे पूरा करने के लिए पार्टी के सात नेता नेतृत्व करेंगे।

इनमें नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह 1600 किमी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव 1700 किमी, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल 1900 किमी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल 1400 किमी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी 1400 किमी, कांतिलाल भूरिया 1700 किमी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी 1700 किमी का सफर तय करेंगे।

ये भी पढ़ें - MP : एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन सहित पावर कोच पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

संबंधित समाचार