धनखड़ ने नए संसद भवन पर राष्ट्रध्वज फहराया, CRPF ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार को यहां नये संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ नए संसद भवन के ‘गज द्वार’ के ऊपर तिरंगा फहराया।
नए संसद भवन पर ध्वजारोहण. https://t.co/nvX9DuQwiE
— Om Birla (@ombirlakota) September 17, 2023
ध्वजारोहण समारोह सोमवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय संसद सत्र से एक दिन पहले हुआ। इस बार संसद की कार्यवाही पुराने भवन के बजाय नये भवन में होने की संभावना है। नया भवन पुरानी इमारत के पास ही है।
इससे पहले, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संसदीय ड्यूटी ग्रुप ने धनखड़ और बिड़ला को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया।
यह भी पढ़ें- चिदंबरम ने कहा- 'एक राष्ट्र एक चुनाव' संविधान पर हमला
