चिदंबरम ने कहा- 'एक राष्ट्र एक चुनाव' संविधान पर हमला

चिदंबरम ने कहा- 'एक राष्ट्र एक चुनाव' संविधान पर हमला

हैदराबाद। कांग्रेस ने 'एक चुनाव एक राष्ट्र' के विचार को संघवाद के विरुद्ध बताते हुए शनिवार को कहा कि इसके लिए संविधान में कई संशोधन करने पड़ेंगे इसलिए यह मोदी सरकार का सिर्फ मुद्दों से ध्यान भटकाने का एक प्रयास है। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारित संस्था कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के दौरान पत्रकारों से कहा कि मोदी सरकार की यह अवधारणा देश के संघवाद पर हमला है कांग्रेस इस स्वीकार नहीं करेगी। 

उन्होंने कहा, "एक राष्ट्र, एक चुनाव' संविधान पर हमला है। हम इसे खारिज करते हैं। यह संघवाद पर हमला है। इसके लिए कम से कम पांच संवैधानिक संशोधनों की आवश्यकता होगी। भाजपा जानती है कि इन संवैधानिक संशोधनों को पारित करने के लिए उसके पास संख्या बल नहीं है फिर भी अगर यह एक राष्ट्र, एक चुनाव की मृगतृष्णा को आगे बढ़ा रही है तो यह महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने की झूठी कहानी बनाना जैसा है।" चिदंबरम ने कहा कि बैठक में सनातन धर्म के मुद्दे के साथ ही सदस्यों ने अनुरोध किया कि पूर्व से पश्चिम तक भारत जोड़ो यात्रा 2 निकालनी चाहिए। यह मामला विचाराधीन है। 

ये भी पढे़ं- राजस्थान: वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों को घर से मतदान की मिलेगी सुविधा

 

Post Comment

Comment List