उत्तराखंड: पहाड़ों की रानी मसूरी में लकड़ी से बने होटल में लगी आग, जलकर हुआ खाक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित और दुनिया भर में पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले मसूरी में रविवार सुबह एक प्राचीन होटल में आग लग गई। हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह कोतवाली मसूरी को 112 सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से कैमल बैक रोड़ स्थित सीड्स रिंग होटल में आग लगने की सूचना मिली।

इस पर पुलिस, अग्निशमन दल के साथ आइटीबीपी की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह होटल बहुत प्राचीन है, जो पूरी तरह लकड़ी से निर्मित है। घटना के समय होटल का मालिक भी वहां सो रहा था, जो आग लगने के बाद खिड़की तोड़कर बाहर निकला। आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है क्योंकि यहां आजकल पुर्ननिर्माण कार्य चल रहा था।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: बद्रीनाथ में गोलीबारी करने वाला व्यापारी गिरफ्तार

संबंधित समाचार