बांग्लादेश में बड़ा डेंगू का खतरा, सामने आए 3,015 नए मामले... मृतकों की संख्या बढ़कर 800 के पार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ढाका। बांग्लादेश में डेंगू के 3,015 नए मामले सामने आए हैं और 21 लोगों की मौत हुयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने बताया कि बुधवार को नए मामले सामने आने से इस वर्ष अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,76,810 हो गयी है और मृतकों की संख्या बढ़कर 850 तक पहुंच गयी है। 

इससे पहले, डीजीएचएस ने दो सितंबर को ने 21 मरीजों की मौत की सूचना दी थी। डीजीएचएस आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में 71,976 और जुलाई में 43,854 के बाद सितंबर में अब तक डेंगू के 53,002 मामले दर्ज किए गए।

 डीजीएचएस ने बताया कि इस साल अब तक देश में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 1,65,680 है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 2,833 नए मरीज ठीक हुए हैं। उल्लेखनीय है कि जून-सितंबर की मानसून अवधि में देशभर में डेंगू बुखार का प्रकोप देखा जा रहा है। 

ये भी पढ़ें:- भारत में अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकारों का लगातार और चिंताजनक क्षरण हो रहा : संरा विशेष प्रतिवेदक

संबंधित समाचार