सूडान के मस्जिद में एक चिकित्सा केंद्र पर बमबारी, नौ की मौत... 15 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

खार्तूम। सूडान में रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) अर्धसैनिक समूह के सशस्त्र बलों द्वारा खार्तूम में एक चिकित्सा केंद्र पर किए गए हमले में नौ नागरिक मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए हैं। सूडानी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता नबील अब्दुल्ला ने बुधवार यह जानकारी दी। 

 अब्दुल्ला ने कहा, "विघटित विद्रोही रैपिड सपोर्ट फोर्सेज ने बहरी में एक मस्जिद में एक चिकित्सा केंद्र पर बमबारी की है, जिसमें नौ नागरिकों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।" अर्धसैनिक समूह ने अभी तक गोलाबारी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

गौरतलब है कि 15 अप्रैल को सूडानी सेना और आरएसएफ के बीच हिंसक झड़प हुई। अर्धसैनिक कमांडर जनरल मोहम्मद हमदान डागालो ने सूडानी संप्रभुता परिषद के प्रमुख और सशस्त्र बलों के कमांडर अब्देल फत्ताह बुरहान पर नागरिक सरकार को सत्ता सौंपने के लिए अनिच्छुक होने का आरोप लगाया। 

संघर्ष के पक्षों ने तब से कई अस्थायी राष्ट्रव्यापी युद्धविराम लागू किए हैं लेकिन किसी ने भी संघर्ष को सुलझाने में मदद नहीं की है। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि संघर्ष में मरने वालों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है जबकि रेड क्रॉस ने चेतावनी दी है कि व्यापक शत्रुता से देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के चरमराने का खतरा है।

ये भी पढ़ें:- म्यांमार पुलिस ने चार मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार