ICC World Cup 2023 : डेवोन कॉनवे ने कहा- अन्य टीमें न्यूजीलैंड की इंग्लैंड पर जबरदस्त जीत से सीख ले सकती हैं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अहमदाबाद। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को लगता है कि विश्व कप में अन्य टीमें गुरुवार को यहां खेले गए टूर्नामेंट के एकतरफा शुरुआती मैच में इंग्लैंड पर उनकी टीम की नौ विकेट की शानदार जीत से सबक लेंगी। कॉनवे ने 121 गेंदों में 19 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 152 रन बनाए।

उन्होंने रचिन रवींद्र (नाबाद 123) के साथ 273 रन की अटूट साझेदारी करके अति आक्रामक होकर खेलने वाले इंग्लैंड को धाराशायी किया। कॉनवे ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘हमें सफलता मिली, मुझे लगता है कि सभी इस पर नजर रखेंगे। मुझे लगता है कि जब वे इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे तो इससे सबक लेंगे। देखते हैं क्या होता है।’’ बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज कॉनवे ने कहा कि न्यूजीलैंड को दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए बेहतर परिस्थितियां मिलीं। कॉनवे ने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली थे कि हमें सर्वोत्तम परिस्थितियां मिलीं - शाम को दूधिया रोशनी में खेलना निश्चित रूप से थोड़ा बेहतर था।’

उन्हेंने कहा, ‘‘इससे हमें शॉट खेलने का मौका मिला और हम आभारी हैं कि हम इसका फायदा उठाने में सफल रहे।’’ कॉनवे ने कहा कि रचिन की पारी से उन्हें आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह बिल्कुल अविश्वसनीय था। मुझे बहुत खुशी है कि मैं उस पारी को देखने के लिए दूसरे छोर पर मौजूद था।’’ तीन विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने कहा कि इंग्लैंड को छोटे स्कोर पर रोकने के लिए गेंदबाज श्रेय के पात्र हैं। हेनरी ने कहा, ‘‘हम समझ गए थे कि यह एक अच्छी विकेट होगी।

इंग्लैंड को जितना संभव हो उतने कम स्कोर पर रोकना, एक गेंदबाजी समूह के रूप में हम यही हासिल करने की कोशिश कर रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम महत्वपूर्ण समय पर विकेट लेने में कामयाब रहे और इंग्लैंड को उस समय कुछ दबाव में डाल दिया जब वे स्पष्ट रूप से हमें दबाव में डाल रहे थे।’’ हेनरी ने उम्मीद जताई कि इस जीत से न्यूजीलैंड टीम में आत्मविश्वास की एक नई लहर आएगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह लंबा टूर्नामेंट है, इसमें काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है। पहले मैच में आप स्पष्ट रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि टूर्नामेंट की शुरुआत में इस तरह का शानदार प्रदर्शन खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए काफी आत्मविश्वास देता है।

ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : कॉनवे और रविंद्र के शतकीय प्रहार से चित हुआ इंग्लैंड, न्यूजीलैंड की आसान जीत

संबंधित समाचार