कच्चे माल की लागत बढ़ने से 2023-24 में alcoholic beverage industry का मार्जिन घटेगा: इक्रा

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। घरेलू एल्कोहल पेय (एल्कोबेव) उद्योग के राजस्व में वित्त वर्ष 2023-24 में 8-10 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके बाजवूद कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण उद्योग के परिचालन मार्जिन में 0.90-1.40 प्रतिशत तक कमी हो सकती है।

घरेलू एल्कोबेव कंपनियों से बातचीत पर आधारित इस रिपोर्ट में कहा गया कि बिक्री की मात्रा में वृद्धि और उत्पाद मिश्रण लाभ से उद्योग की आय बढ़ने का अनुमान है।

इसके मुताबिक, ‘‘कच्चे माल की लागत बढ़ने का दबाव, विशेष रूप से अनाज की कीमतों और पैकेजिंग सामग्री के महंगा होने के कारण वित्त वर्ष 2023-24 में उद्योग का परिचालन लाभ मार्जिन (ओपीएम) 0.90-1.4 प्रतिशत तक सिकुड़ जाएगा।

’’ उद्योग वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 में महामारी के चलते प्रभावित हुआ था, हालांकि इसके बाद 2022-23 में इसने मजबूत तरीके से वापसी की। इस दौरान शराब और बीयर, दोनों खंडों में अच्छी मांग देखी गई। 

यह भी पढ़ें- भुवनेश्वर को मिलेगी 5,900 करोड़ रुपये की मेट्रो रेल परियोजना

संबंधित समाचार