Kanpur Farmer Suicide Case: BJP नेता पर इनाम राशि हुई एक लाख रुपये… फजीहत के बाद पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में आरोपी बीजेपी नेता डॉ. प्रियरंजन दिवाकर को पार्टी ने बाहर निकाला।

कानपुर में आरोपी बीजेपी नेता डॉ. प्रियरंजन दिवाकर को पार्टी ने बाहर निकाला। वहीं, उस पर इनाम राशि 50 हजार रुपये से बढ़कर एक लाख रुपये हो गई। किसान के मुख्यमंत्री के नाम लिखकर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने का मामला।

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी के किसान बाबू सिंह यादव की करोड़ों की जमीन को धोखाधड़ी से हड़पने वाले मुख्य साजिशकर्ता भाजपा नेता डॉ प्रियरंजन अंशु दिवाकर पर इनाम की राशि 50 हजार और बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। आरोपी को फरार हुए एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

इधर इस प्रकरण में भाजपा की लगातार किरकिरी होने के कारण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने डॉ प्रियरंजन को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस काम में पार्टी को एक महीने का वक्त लग गया।

चकेरी गांव में रहने वाले किसान बाबू सिंह यादव ने नौ सितंबर को मुख्यमंत्री के नाम सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पत्नी बिटान, बेटी रूबी और काजल ने भाजपा नेता और बाल आयोग के सदस्य डॉ प्रियरंजन अंशु दिवाकर पर किसान की साढ़े छह बीघा जमीन धोखाधड़ी करके हड़पने का आरोप लगाया था।

जिसके बाद उन लोगों की तहरीर पर पुलिस ने डॉ प्रियरंजन अंशु दिवाकर, बब्लू यादव, राहुल जैन, मधुर पांडेय, शिवम सिंह चौहान, जितेंद्र यादव के खिलाफ  धोखाधड़ी, आत्महत्या के लिए उकसाने, साजिश रचने और जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। दो आरोपी राहुल जैन और मधुर पांडेय जेल भेजे जा चुके हैं। बाकी फरार हैं। आरोपी बब्लू यादव, शिवम सिंह चौहान, जितेंद्र यादव पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है। वहीं डॉ प्रियरंजन पर राशि बढ़ाकर एक लाख कर दी गई है। 

पुलिस कमिश्नर से मिला परिवार

मंगलवार को पुलिस कमिश्नर डॉ आर के स्वर्णकार से किसान की पत्नी बिटान, बेटियां रूबी और काजल न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता और सपा नेता फतेहबहादुर के साथ मिले। पुलिस कमिश्नर ने फरार चल रहे भाजपा नेता, उसके साथी मैनपुरी के भाजपा नेता शिवम सिंह चौहान और इनके गुर्गे जितेंद्र और बबलू को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कही है।

बेटियों ने पुलिस कमिश्नर से कहा कि उनके पिता की जगह अगर कोई भाजपा नेता होते तो अब तक बुलडोजर चल जाता। रूबी का कहना था कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाए और उनकी संपत्ति कुर्क की जाए। वहीं, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कुल 8 टीमें, 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 12 से ज्यादा जिलों में छापेमारी की जा रही है। 

आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा नेता पर इनाम की रकम को एक लाख कर दिया गया है। आरोपी के साले से भी पूछताछ करेंगे क्योंकि एग्रीमेंट में वह गवाह है। उसकी मिलीभगत पाई गई तो उस पर कार्रवाई होगी। प्रियरंजन दिवाकर को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। पुलिस अब उसके खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी कराएगी।- आनंद प्रकाश तिवारी, संयुक्त पुलिस आयुक्त

 

संबंधित समाचार