यात्री अब 'पेटीएम ऐप' का इस्तेमाल कर 'क्यूआर कोड' के जरिए बुक कर सकेंगे मेट्रो टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने अपनी सभी लाइन पर 'पेटीएम ऐप' के माध्यम से क्यूआर कोड-आधारित टिकट की सुविधा शुरू की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने सभी मेट्रो लाइन के लिए विस्तारित इस नवोन्मेषी सेवा की शुरुआत की। पहले यह सुविधा केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ही उपलब्ध थी। 

इस नई सुविधा के साथ, यात्री अब 'दिल्ली मेट्रो' अनुभाग के तहत पेटीएम ऐप पर यात्रा के दिन प्रवेश और गंतव्य स्टेशन दर्ज करके मोबाइल क्यूआर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। बयान के मुताबिक यात्री प्रवेश और निकास दोनों स्टेशनों पर स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) गेट के क्यूआर कोड स्कैनर के सामने अपने स्मार्टफोन में मौजूद टिकट को रख सकते हैं।

 विकास कुमार ने कहा कि ऐप के जरिये टिकट सेवा का विस्तार राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी संख्या में मेट्रो यात्रियों को कुशल और तनाव मुक्त परिवहन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डीएमआरसी ने एक अन्य बयान में कहा कि 15 अक्टूबर को होने वाली वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन के मद्देनजर ट्रेन सेवाएं सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से तड़के 3.45 बजे शुरू होंगी। 

ये भी पढे़ं- गृह मंत्री अमित शाह कोलकता में दुर्गा पूजा पंडाल का कर सकते हैं उद्घाटन

 

संबंधित समाचार