अरब देशों के विदेश मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल से मिले PM मोदी, ऐतिहासिक संबंधों और सहयोग बढ़ने पर हुई चर्चा  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। अरब देशों के विदेश मंत्रियों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की, जिन्होंने पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में उनकी (अरब लीग) भूमिका की सराहना की। भारत-अरब विदेश मंत्रियों की दूसरी बैठक के लिए अरब देशों के विदेश मंत्री नयी दिल्ली में हैं। 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान में कहा गया कि मोदी ने भारत और अरब जगत के बीच प्रगाढ़ और ऐतिहासिक संबंधों पर प्रकाश डाला, जिन्होंने वर्षों से दोनों पक्षों के बीच संबंधों को प्रेरित और मजबूत किया है। 

प्रधानमंत्री ने आने वाले वर्षों में भारत-अरब साझेदारी को लेकर अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया और दोनों तरफ के लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए व्यापार और निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा और अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने के संबंध में भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

बयान में कहा गया, ''प्रधानमंत्री ने फलस्तीन के लोगों के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया और गाजा शांति योजना सहित विभिन्न शांति प्रयासों का स्वागत किया।'' मोदी ने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करने में अरब लीग द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सराहना व्यक्त की। 

ये भी पढ़ें :
प्रयागराज एयरपोर्ट ने रचा इतिहास: हवाई यातायात में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज, 10.56 लाख यात्रियों का रिकॉर्ड 

संबंधित समाचार