तीन फरवरी से आम लोगों के लिए खुल जायेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान
दिल्ली। राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान आम लोगों के लिए तीन फरवरी से खोल दिया जायेगा। राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मु रविवार को इसका उद्घाटन करेंगी।राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नाविका गुप्ता ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि लोग तीन फरवरी से अमृत उद्यान देखने के लिए राष्ट्रपति भवन आ सकेंगे।
यह उद्यान आम जनता के लिए 31 मार्च तक खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से शाम छह बजे तक लोग इस रमणीक उद्यान में सैकड़ों तरह के फूलों के अवलोकन का लुत्फ उठा सकेंगे।
उद्यान प्रत्येक सोमवार को बंद रहेगा। चार मार्च को होली के अवसर पर भी उद्यान बंद रखा जायेगा। श्रीमती गुप्ता ने बताया कि उद्यान भ्रमण के लिए एक दिन पहले पूर्वाह्न 10 बजे से पूर्व ऑनलाइन बुकिंग करायी जा सकेगी।
इस बार ऑनलाइन बुकिंग कराने वालों को ही उद्यान में प्रवेश की अनुमति होगी। उद्यान में प्रवेश नि:शुल्क होगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति भवन के द्वार संख्या 35 से उद्यान में भ्रमण के लिए प्रवेश किया जा सकेगा।
उद्यान में भ्रमण के दौरान मोबाइल फोन, पानी की बोतल, बच्चों के दूध की बोतल और महिलाओं को उनके हैंड बैग साथ ले जाने की अनुमति होगी। द्वार संख्या 35 तक आने के लिए केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से शटल बस सेवा की सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान प्रत्येक वर्ष करीब दो महीने के लिए आम जनता के अवलोकन के लिए खोला जाता है। राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डेन का नाम 28 जनवरी 2023 को बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया था।
