पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की बिगड़ी तबियत, पेट दर्द और घबराहट की समस्या के चलते देवरिया मेडिकल कॉलेज में हुए भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

देवरिया। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को तबियत बिगड़ने पर शनिवार को देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी ठाकुर धोखाधड़ी के आरोप में देवरिया जिला जेल में बंद हैं। 

मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. अजय ने यहां बताया कि अमिताभ ठाकुर को पेट दर्द और घबराहट की समस्या होने पर जेल के डॉक्टर के सुझाव पर आज देवरिया जिला जेल से एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। 

डॉ. अजय ने बताया कि सर्जरी विभाग के डॉ. राकेश कुमार और उनकी टीम ठाकुर का उपचार कर रही है। जांच में पेट दर्द का कारण अपेंडिक्स से जुड़ा होना बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज ही उनका अल्ट्रासाउंड और खून की जांच की गई तथा अन्य जांच भी किए जा रहे हैं। 

प्रवक्ता ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो उनके अपेंडिक्स का ऑपरेशन भी किया जा सकता है। उन्हें सर्जरी वार्ड में रखा गया है। उनकी सुरक्षा में छह पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। 

ठाकुर पर पुरवा औद्योगिक एस्टेट में जमीन के आवंटन में अनियमितताओं का आरोप है, जिसमें उनकी पत्नी के नाम पर रिकॉर्ड में कथित हेराफेरी शामिल है। इसी सिलसिले में उन्हें दिसंबर 2025 में गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें :  
अयोध्या में राम मंदिर का कब पूरा होगा सभी निर्माण कार्य, जानिए क्या बोले नृपेंद्र मिश्रा 

संबंधित समाचार