मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद भी शिक्षकों को नहीं मिल रही कैशलेस चिकित्सा सुविधा, शिक्षक लगातार उठा रहे आवाज
लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश भर के सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक आज भी कैशलेस चिकित्सा योजना से वंचित हैं। शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री प्रभात कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि अन्य सरकारी कर्मचारी दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना और आयुष्मान योजना से लाभान्वित हैं।
शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा योजना की घोषणा की थी, लेकिन अधिकारियों की उपेक्षापूर्ण कार्रवाई के कारण शासनादेश आज तक लागू नहीं हो पाया। संयोजक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष बच्चूलाल भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री भरोसे के प्रतीक हैं, लेकिन वर्तमान में यह घोषणा लालफीताशाही की चपेट में प्रतीत हो रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि शिक्षकों की यह आवाज मुख्यमंत्री तक अवश्य पहुंचेगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार, पन्नालाल गुप्ता, अनिल प्रताप सिंह, अजय यादव, मिथिलेश पाण्डेय सहित कई जनपदों के शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद रहे और सभी ने मुख्यमंत्री से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
