लखनऊ जीपीओ में क्रांतिकारियों का ऐतिहासिक मुकदमा याद करेगा नई पीढ़ी: माध्यमिक छात्र देखेंगे 'स्वतंत्रता संग्राम वीथिका' प्रदर्शनी
लखनऊ, अमृत विचार: माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को जीपीओ में फिलेटली म्यूज़ियम में स्वतंत्रता संग्राम वीथिका को दिखाया जाएगा। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और क्रांतिकारियों के सपनों के भारत से छात्र–छात्राओं को अवगत कराया जाएगा। इसे लेकर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल और महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा निर्देश जारी किया गया है। देश की आज़ादी में महान क्रांतिकारियों का योगदान रहा है, जिसमें काकोरी घटना के शहीदों का महत्वपूर्ण स्थान है। काकोरी घटना के वर्ष 2025 में 100 साल पूरे होने के अवसर पर लखनऊ म्यूज़ियम में "स्वतंत्रता संग्राम वीथिका" को बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि काकोरी घटना का कोर्ट ट्रायल भी जीपीओ में ही हुआ है। उक्त स्थान पर इस ट्रायल के दृश्य को फिलेटली (वॉल पेंटिंग) द्वारा दर्शाया गया है। इसलिए जीपीओ लखनऊ भवन का अपना ऐतिहासिक महत्व है जो महत्वपूर्ण सांस्कृतिक धरोहर के रूप में है।
वर्तमान परिदृश्य में बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उनके मन में देश प्रेम की भावना को जाग्रत करने एवं वीर शहीद क्रांतिकारियों के प्रति श्रद्धा एवं कृतज्ञता विकसित करने के लिए उनके द्वारा "स्वतंत्रता संग्राम वीथिका" का दर्शन कराया जाएगा। संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मण्डल के सभी जिलों के माध्यमिक स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को "स्वतन्त्रता संग्राम वीथिका" के दर्शन कराए जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों को अपने स्तर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि प्रवेश निःशुल्क है और विद्यार्थियों के मन में देश प्रेम की भावना को जाग्रत करने, शहीद क्रांतिकारियों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता विकसित करना इसका उद्देश्य हैं।
