बैंक कर्मियों की हड़ताल से 100 करोड़ का लेनदेन प्रभावित, पांच दिवसीय साप्ताहिक कार्य दिवस लागू करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। राष्ट्रीयकृत बैंकों में पांच दिवसीय कार्य दिवस की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के एक दिवसीय हड़ताल के आह्वान पर मंगलवार को जिले के सभी सरकारी बैंकों में ताला लगा रहा। इससे करीब 100 करोड़ का लेन देन प्रभावित हुआ।ग्राहकों को परेशानी भी हुई।

यूएफबीयू के एक संगठन ने संयोजक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिविल लाइंस के समक्ष विरोध-प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए सभा की। सभा को संबोधित करते हुए संयोजक ने कहा कि सात-आठ वर्षों से संगठन द्वारा पांच दिवसीय बैंकिंग प्रणाली की मांग की जा रही है।

सात दिसंबर 2023 को इंडियन बैंकर्स एसोसिएशन व यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बीच इसको पांच दिवसीय कार्यप्रणाली लागू करने की सहमति बनी थी, लेकिन भारत सरकार द्वारा अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसके कारण आज हड़ताल की गई। बताया कि हड़ताल के चलते करीब 100 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ।

सेंट्रल बैंक यूनियन के प्रांतीय महामंत्री केके रस्तोगी ने बताया कि दो माह से हम धरना प्रदर्शन कर मांग कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। यूनियन बैंक के नेता एकांत सिन्हा, बैंक ऑफ बड़ौदा के नेता अमित यादव, पीएनबी के नेता अशोक पांडेय, यूको बैंक के अशोक सिंह, केनरा बैंक के निशांत सिंह आदि ने कहा कि रिजर्व बैंक, एलआईसी व अन्य फाइनेंशियल सेक्टर में पांच दिवसीय प्रणाली लागू है तो अन्य बैंकों में क्यों नहीं लागू की जा रही है। इस अवसर पर बॉब के प्रांतीय सहायक मंत्री अमित, डीएन तिवारी, मयंक गुप्ता, नीरज तिवारी समेत अन्य बैंक कर्मी अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

रैली निकालकर जताया विरोध

-यूएफबीयू के एक अन्य संगठन ने एसबीआई मेन ब्रांच के समक्ष एकत्रित होकर रैली निकाल विरोध जताया। सभी बैंक कर्मचारी पुष्पराज चौराहे से होते हुए सिविल लाइंस तक गए। नेतृत्व कर रहे पीएनबी बैंक के नेता वीके सिंह ने कहा कि बढ़ते तनाव के कारण बैंक कर्मचारियों की सेहत कम उम्र में ही खराब हो रही है।

कई बैंक कर्मी इसी कुंठा में आत्महत्या जैसे भयानक कदम उठा लेते हैं। यह स्थिति बैंकिंग क्षेत्र में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की आवश्यकता को और बल देती है। रैली में मंत्री डीसी टंडन, विक्रांत गुप्ता, इंद्रराज, निशांत सिंह, पवन सिंह, अवधेश कुमार श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :
लखनऊ की सड़कों पर दौड़ी विरासत, 100 वर्ष पुरानी विंटेज मोटरसाइकिलों की भव्य रैली ने बिखेरा देशभक्ति का रंग  

संबंधित समाचार