कानपुर में कार दुर्घटना में बी.फार्मा के दो छात्रों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कानपुर : कल्याणपुर क्षेत्र में पनकी रोड पर बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराने से उसमें सवार बी.फार्मा के दो छात्रों की मृत्यु हो गई और दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चलता है कि दुर्घटना से पूर्व कार बहुत तेज गति में थी जिससे इस भीषण दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रथम पांडेय (24) और आकाश यादव (25) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में आर्यन यादव और सत्यम पाल शामिल हैं। ये सभी कन्नौज जिले के हैं। उन्होंने बताया कि कार चला रहे प्रथम पांडेय की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि आकाश यादव ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वहीं आर्यन और सत्यम को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एसएम कासिम आबिदी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह दुर्घटना गाड़ी की तेज रफ्तार के कारण हुई। 

संबंधित समाचार