Moradabad: सऊदी अरब में नौकरी का झांसा देकर 2.60 लाख की ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का लालच देकर एक युवक से 2.60 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने मामा-भांजे समेत तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव रतूपुरा निवासी मोनिश अली ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के ही मुजफ्फर अली और मुजाहिद ने उससे कहा कि उनका भांजा महताब अली निवासी संगम विहार दिल्ली बेरोजगार युवकों को सऊदी अरब में अच्छे वेतन पर नौकरी दिलाता है। आरोपियों ने उसे 64 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन पर सऊदी अरब भेजने का आश्वासन दिया।

बातों में आकर उसने 12 मई 2024 को महताब अली को गांव बुलाया। उसने सऊदी अरब भेजने में 2.60 लाख रुपये खर्च होने की बात कही। उसने जून 2024 से जुलाई 2024 के बीच अलग-अलग किस्तों में महताब के खाते में कुल 2.60 लाख रुपये जमा करा दिए।

आरोप है कि बाद में महताब अली ने उसे एक पासपोर्ट और वीजा सौंप दिया। लेकिन जब वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां जांच के दौरान पासपोर्ट और वीजा को फर्जी बताया गया। ठगी का एहसास होने प आरोपियों से रुपये वापस मांगे, लेकिन उन्होंने रकम लौटाने से इंकार कर दिया।

मामले में एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली ठाकुरद्वारा पुलिस ने मुजफ्फर अली, मुजाहिद और महताब अली के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाए

संबंधित समाचार