रिटायर्ड होमगार्ड के अपहरण का मामला : आखिर दर्ज हुई रिपोर्ट, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग
बाराबंकी, अमृत विचार : पांच दिन से गायब रिटायर्ड होमगार्ड का अब तक पता नहीं चल सका है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने गए परिजनों को पुलिस टहलाती रही, आखिरकार कोतवाली शहर पुलिस को तहरीर के आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज करनी ही पड़ी।
बताते चलें कि शहर से सटे ग्राम मंझपुरवा में शिव विहार कॉलोनी की रहने वाली मंजू सिंह ने अपने पति प्रेम सिंह यादव के अपहरण की आशंका जताते हुए कोतवाली नगर में शिकायती पत्र दिया था। बताया कि उनके पति रिटायर्ड होमगार्ड प्रेम सिंह यादव 16 जनवरी की शाम शुगर मिल बाजार स्थित मंदिर में पूजा करने के लिए घर से निकले, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे।
काफी तलाश किए जाने के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं लग सका। मंजू सिंह ने आरोप लगाया कि सहन की भूमि को लेकर 9 जनवरी को मोहल्ले के ही कुलदीप मिश्रा, रमाशंकर मिश्रा और सत्या पंडित द्वारा उनके पति प्रेम सिंह यादव, बेटे शिव सिंह यादव और भतीजे चंदेश कुमार यादव को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
कुलदीप ने कहा था कि 9 दिनों के अंदर उठा लेंगे। इन्हीं लोगों द्वारा उनके पति का अपहरण किया गया है और किसी अनहोनी की पूरी संभावना है। अभी तक उनका कोई सुराग भी नहीं लग सका है। वहीं तहरीर दिए जाने के बावजूद पुलिस ने मामले की रिपोर्ट नहीं दर्ज की थी, लेकिन मंगलवार की रात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
