वेटलिफ्टिंग में लखनऊ की बेटियां बनीं ओवरऑल चैंपियन, प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में बटोरे सर्वाधिक अंक
लखनऊ, अमृत विचार: गाजियाबाद के मोदीनगर में हुई राज्य स्तरीय यूथ, जूनियर और सीनियर वर्ग की पुरुष और महिला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में लखनऊ की महिला टीम ओवरऑल चैंपियनशिप बनी। महिला खिलाड़ियों ने यूथ, जूनियर और सीनियर वर्ग में सर्वाधिक अंक हासिल किए। यूथ वर्ग में 76 अंक, जूनियर वर्ग में 84 अंक और सीनियर वर्ग में 107 अंक अर्जित किए।
सीनियर वर्ग में कल्पना यादव ने 86 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक और यूथ वर्ग में 77 किग्रा से अधिक भार वर्ग में तनिष्का कनौजिया ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 58 किग्रा भार वर्ग में सुनीता वर्मा ने यूथ, जूनियर और सीनियर तीनों वर्गों में कांस्य पदक जीते।
48 किग्रा वर्ग में नेहा सिंह ने जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। जूनियर वर्ग में 86 किग्रा भार वर्ग में राजनंदिनी सिंह ने भी कांस्य पदक जीता। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा, लखनऊ भारोत्तोलन संघ के सचिव रंजीत सिंह और प्रशिक्षक अरविंद कुशवाहा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
