सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: ब्लैक स्पॉट सुधार के लिए 7.18 करोड़ जारी, कई जिलों में होंगे चौराहा-टी जंक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने अहम कदम उठाया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत रोड सेफ्टी योजना के अंतर्गत दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में चिन्हित ब्लैक स्पॉट के सुधार, सौंदर्यीकरण एवं विभिन्न सुरक्षा संबंधी कार्यों के लिए 22 चालू परियोजनाओं पर कुल 7.18 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। यह धनराशि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से खर्च की जाएगी।

शासनादेश के अनुसार, यह राशि मेरठ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, फिरोजाबाद, प्रतापगढ़, बदायूं, बांदा, बुलंदशहर सहित विभिन्न जिलों में सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों पर खर्च की जाएगी। इनमें प्रमुख रूप से टी-जंक्शन, चौराहों, स्टेट हाईवे और जिला मार्गों पर क्रैश बैरियर, स्लिप रोड, रोटरी, चौड़ीकरण एवं अन्य संरचनात्मक सुधार शामिल हैं।

दुर्घटनाओं पर लगाम के लिए केंद्रित रणनीति

शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि यह सभी कार्य रोड सेफ्टी योजना के तहत चिन्हित दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर ही कराए जाएंगे। प्रत्येक परियोजना के लिए पूर्व में जारी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियों की शर्तों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। धनराशि का उपयोग केवल स्वीकृत कार्यों पर ही किया जाएगा और किसी अन्य मद में व्यय नहीं किया जा सकेगा। सरकार ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कार्यों में विलंब या लागत वृद्धि की स्थिति में संबंधित अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। परियोजनाओं की समयबद्ध पूर्णता, गुणवत्ता नियंत्रण और उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें : 
नवाचार और प्रसार से बढ़ेगा यूपी का 'पशुपालन': प्रशिक्षित किए जाएंगे चिकित्सक, बेहतर स्वास्थ्य और उत्पादन से बढ़ाई जाएगी अर्थव्यवस्था

 

संबंधित समाचार