ईवी चार्जिंग नेटवर्क में यूपी की बड़ी हिस्सेदारी, 2,316 स्टेशन स्थापित
लखनऊ, अमृत विचार: देश भर में स्थापित कुल 29,151 ईवी चार्जिंग स्टेशनों में उत्तर प्रदेश का बड़ा योगदान है। प्रदेश में मौजूद 2,316 स्टेशनों में 540 फास्ट चार्जर और 1,776 स्लो चार्जर शामिल हैं। यह संतुलित नेटवर्क शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की जरूरतों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और आगरा जैसे प्रमुख शहरों में चार्जिंग सुविधाओं का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है।
योगी सरकार प्रदेश को स्वच्छ ऊर्जा और हरित परिवहन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा रही है। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग अवसंरचना के विकास में उत्तर प्रदेश ने देश के अग्रणी राज्यों में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। बीते पांच वर्षों में प्रदेश में कुल 2,316 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं, जो योगी सरकार की दूरदर्शी नीतियों और हरित विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र से जुड़े याहवी ग्रुप के सीईओ संदीप यादव के अनुसार, उत्तर प्रदेश में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया तेज गति से आगे बढ़ रही है। याहवी ग्रुप द्वारा मथुरा और वृंदावन में ट्रकों के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं, जिससे लॉजिस्टिक्स और वाणिज्यिक परिवहन को भी हरित विकल्प मिल रहा है।
ये भी पढ़ें :
70वां जन्मदिन मना रही बसपा सुप्रीम मायावती, सीएम योगी समेत अखिलेश यादव ने दी बधाई, जानें क्या कहा
