अयोध्या धाम में महाकुंभ के तर्ज पर व्यापक इंतजाम..घाटों पर बने चेंजिंग रूम, लगे अस्थायी शौचालय

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार : नगर निगम ने मकर संक्रांति और माघ मेले को देखते हुए एक बार फिर से महाकुंभ की तर्ज पर अयोध्या धाम में तैयारियां की हैं। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए घाटों पर चेंजिंग रूम, पेयजल, शौचालय व अलाव इत्यादि के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। सफाई के लिए 24 घंटे दो हजार कर्मचारियों को लगाया गया है। ये तीन पालियों में निरंतर स्वच्छता बनाए रखेंगे। 

हाईटेक उपकरण जैसे बीएमएस (ब्रूम मशीन सिस्टम), एंटी स्मॉग गन, मैकेनाइज्ड सफाई मशीनें और पीए सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं। जो गोवंशों को पकड़ सुरक्षित गौशालाओं में पहुंचा रही हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल प्वॉइंट स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा 19 मोबाइल टॉयलेट और कई सामुदायिक शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। फुटपाथ पर अतिक्रमण और पॉलीथिन के उपयोग पर सख्ती बरती जा रही है। प्रवर्तन दल और पुलिस की संयुक्त टीमें निरंतर चेकिंग कर रही हैं, जिससे बाजार और घाट क्षेत्र व्यवस्थित रहें।

पांच बिंदुओं में जानिए, क्या-क्या हैं इंतजाम

1- सार्वजनिक स्थल लगभग 345 स्थानों पर अलाव, 36 स्थानों पर लगे गैस हीटर।
2-एंटी स्मॉग गन के माध्यम से पानी का छिड़काव।
3- घाटों पर नौ स्थायी व 36 अस्थायी निशुल्क चेंजिंग रूम।
4-तुलसीदास घाट, सरयू स्नान घाट, विभिन्न अंडरपास पर विशेष प्रकाश व्यवस्था।
5-अयोध्या धाम के सभी शौचालय के अतिरिक्त अन्य प्रमुख स्थलों पर लगाए केयर टेकर।

11 आश्रय स्थलों में 786 लोग ठहर सकेंगे

आश्रय स्थल -स्थायी/अस्थायी- क्षमता

निषाद राज गुहा आश्रय स्थल - स्थायी- 300
रामकथा पार्क - स्थायी/अस्थायी- 40
साकेत अंडरपास - अस्थायी-30
गांधी पार्क -अस्थायी- 30

अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन - अस्थायी- 30
बस स्टेशन अयोध्या कैन्ट -अस्थायी- 14

झुमकी घाट - अस्थायी- 12
तुलसी उद्यान-अस्थायी- 30
तुलसी उद्यान - अस्थायी-100
राम की पैडी - अस्थायी-100
पक्की पार्किंग- अस्थायी-100

नगर निगम ने माघ मेले को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं। हमारी कोशिश है कि किसी भी श्रद्धालु को तकलीफ न हो। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्थायी आश्रय स्थलों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। जयेंद्र कुमार, नगर आयुक्त।

ये भी पढ़ें : 
मकर संक्रांति: अयोध्या धाम में आज वाहनों की नो एंट्री, भीड़ बढ़ने पर हाईवे पर लागू होगा डायवर्जन

 

 

 

संबंधित समाचार