मकर संक्रांति: अयोध्या धाम में आज वाहनों की नो एंट्री, भीड़ बढ़ने पर हाईवे पर लागू होगा डायवर्जन
अयोध्या, अमृत विचार : मकर संक्रांति पर्व पर आज प्रयागराज में माघ मेले में स्नान के बाद लाखों श्रद्धालुओं के रामनगरी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर प्रशासन ने आज अयोध्या धाम क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई है। भीड़ मैनेजमेंट की योजना के अनुसार भीड़ व वाहनों की संख्या ज्यादा होने पर श्रद्धालुओं को होल्डिंग एरिया में रोककर टुकड़ियों में अयोध्या भेजा जाएगा। हाईवे पर डायवर्जन लागू किया जाएगा।
महाकुंभ की तर्ज पर इस बार भी पुलिस ने अयोध्या-प्रयागराज, अंबेडकरनगर व रायबरेली मार्ग पर छह स्थानों पर होल्डिंग एरिया बनाया है। श्रद्धालुओं व वाहनों की संख्या ज्यादा होने पर प्रयागराज से अयोध्या आने वाले वाहनों को यहां रोककर टुकड़ियों में अयोध्या भेजा जाएगा। इसके अलावा रामपथ पर लता चौक से निषादराज चौराहे तक एकल मार्ग रखा जाएगा। अयोध्या में बाहर से आने वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इन्हें निर्धारित पार्किंग स्थलों पर रोका जाएगा। यहां से श्रद्धालु पैदल स्नान व दर्शन पूजन को जाएंगे।
वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र को पांच जोन व 15 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके अलावा शहर क्षेत्र में गुप्तारघाट जोन भी बनाया गया है। सभी जोन का प्रभारी मजिस्ट्रेट व सीओ स्तर के अधिकारी को व सेक्टर का प्रभारी राजपत्रित अधिकारी व निरीक्षक स्तर के अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है। राम की पैड़ी स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में मेला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।
-मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टर में बांटकर पुलिस, पीएसी, अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है। घाट पर जल पुलिस, एसडीआरएफ व पीएसी बाढ़ राहत दल की टीमें तैनात की गई है। मेला क्षेत्र और प्रमुख प्वॉइंटों पर सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई गई है। साथ ही ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी। मेला कंट्रोल रूम से पल-पल की निगरानी रखी जाएगी। अयोध्या में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी, आवश्यकता पड़ने पर हाईवे पर भी डायवर्जन लागू किया जाएगा।-आशुतोष तिवारी, सीओ अयोध्या।
यहां बनाए गए पार्किंग स्थल
-साकेत पेट्रोल पंप, बालू घाट तिराहा के पास, बालू घाट बरहटा, बैकुंठ धाम के दाएं, बैकुंठ धाम से लेकर बालू घाट रोड पर, पक्की पार्किंग, टेढ़ी बाजार-महोबरा मार्ग पर मल्टीलेवल कार पार्किंग, फटिक शिला, सूर्या होटल के पास, बालू घाट तिराहा, रेलवे पुल के पास,बैकुंठ धाम के बाएं, कच्ची पार्किंग, टेढ़ी बाजार अरूंधती मल्टीलेवल कार पार्किंग व टेढ़ी बाजार मार्ग पर पार्किंग।
अयोध्या धाम में चलाया गहन चेकिंग अभियान
अयोध्या, अमृत विचार। माघ मेले के मद्देनजर अयोध्या धाम में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बुधवार को गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। एडीएम सिटी योगानंद पांडेय, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी बुधवार को सरयू घाटों व आसपास व्यापार करने वाले दुकानदारों, ठेला-खोमचा लगाने वालों और अन्य विक्रेताओं की गहन जांच की। सभी का आधार कार्ड और पहचान पत्र सत्यापित किया गया ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति मेला क्षेत्र में प्रवेश न कर सके। संदिग्ध दुकानदारों को मेला क्षेत्र से बाहर भी किया गया। वहीं, सरयू घाट पर खड़े दो पहिया वाहनों को हटाया गया, साथ लावारिस वाहनों को नगर निगम कर्मी उठा ले गए।
